श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निराला रंग बिहार में हुआ “भक्ति पर्व” का आयोजन
मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन भिंड के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम भक्ति पर्व 7 सितंबर 2023 शाम 7 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष मे प्रेमसिंह मोहनसिंह दिपालपुरिया एंव साॅथी की क्रष्ण भक्ति लोक गायन की प्रस्तुति रही
आध्यात्मिक वातावरण में भजन और नृत्य नाटिका का मंचन हुआ…
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति पर्व कार्यक्रम में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण पर केन्द्रित नृत्य एवं भजन की सभा संयोजित की गई। जिसमें आध्यात्मिक वातावरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर निराला रंग बिहार मेला ग्राउंड भिण्ड में भक्ति पर्व का शुभारंभ लोकसभा क्षेत्र गुना के सांसद डॉ के.पी. यादव द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वन कर किया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम भिण्ड श्री रवि मालवीय, एसडीएम अटेर श्री पराग जैन, विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील बाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, आमाजन उपस्थित रहे। जिला प्रशासन के सहयोग से प्रसिद्ध कलाकारों के दल द्वारा आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने सुश्री कृष्णाक्षी कश्यप एवं ग्रुप, भुवनेश्वर (श्रीकृष्ण आधारित नृत्य नाटिका), श्री प्रेमसिंह मोहनसिंह एंव दिपालपुरिया साथी, राजगढ (लोक गायन) द्वारा आकर्षक भक्ति संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।