देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम दौलतपुर में 2 वर्ष से एक अज्ञात मानसिक रोगी महिला रह रही थी महिला यात्री प्रतीक्षालय पर रात्रि विश्राम करती थी और दिन में गांव में घूमती रहती थी ठंड बरसात गर्मी से बचाव का कोई साधन नहीं था तब ग्राम के सरपंच महोदय द्वारा संस्था को इस महिला के बारे में अवगत कराया गया प्रीयू फाउंडेशन सेवा संस्था से अजय नागदा , जयू जोशी, फिरोज पठान करीम पठान इमरान खान एंबुलेंस लेकर आए
और महिला को एंबुलेंस में ले जाकर सोनकच्छ सिविल अस्पताल में जांच करवाई इसके तत्पश्चात महिला को इंदौर लेकर गए वहां पर संस्था की सीमा दीदी द्वारा महिला की चित्र छाया बदलकर मानसिक चिकित्सालय मैं भर्ती करवाया गया प्रीयू फाउंडेशन संस्था द्वारा कई लावारिस जरूरतमंदों को अस्पताल एवं आश्रम तक पहुंचाया गया है एवं मानसिक रोगियों को मानसिक चिकित्सालय तक पहुंचाया गया है संस्था पूरे मध्य प्रदेश में कार्यरत है ।
अगर आपके भी ग्राम, शहर में कोई मानसिक रोगी लावारिस अज्ञात महिला या पुरुष रह रहे हैं तो आप संस्था से संपर्क करके उनको उचित उपचार दिलवा सकते हैं संस्था का हेड ऑफिस भोपाल में पवन सूर्यवंशी द्वारा संचालित है संस्था के हेल्प लाइन नंबर 9753343737