झारखण्ड में अपना परिवार, धर्म और जाति की दीवार तोड़कर 2 बच्चो के पिता संग रहने का निर्णय लेने वाली सना प्रवीन की उसी के कथित हमसफ़र राजीव कुमार ने हत्या कर दी। मामला झारखंड के रांची का हैं, मुकदमे के मुताबिक एक निजी कंपनी में काम करने वाले 43 साल के राजीव ने वही नौकरी कर रही 24 साल की सना को ऐसे सब्ज बाग दिखाए की वो दो बच्चो के पिता राजीव संग रहने को तैयार हो गई।
अब सना की लाश अस्पताल में पड़ी मिली। इस मामले में राजीव कुमार पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया हैं। परिवार के लोगो ने आरोप लगाया हैं। इस मामले में एआईएमआईएम के हस्तक्षेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज हो पाया।