कबीरमिशन समाचार
शाजापुर। मध्यप्रदेश
म.प्र. शासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. से प्राप्त निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जी की घोषणानुसार खेलो इण्डिया की तर्ज पर प्रदेश मे खेलो एम.पी. यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से आज 18 खेलो की जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री किशोर कन्याल द्वारा मां सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम में अपनी प्रतिभागिता करे और भारत एवं शाजापुर का नाम रोशन करे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को फिट इण्डिया की शपथ भी दिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र हार्डिया ने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम कालापीपल, द्वितीय शुजालपुर रही, बास्केटबॉल मे बालिका प्रथम शाजापुर, द्वितीय शुजालपुर, पुरूष बालक वर्ग में शाजापुर प्रथम एवं द्वितीय स्थान शुजालपुर को प्रापत हुआ। खो-खो में कालापीपल प्रथम, द्वितीय शाजापुर, फुटबाल में प्रथम स्थान शुजालपुर, द्वितीय स्थान कालापीपल का रहा।
जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल एव मोमन बडोदिया की 370 बालिका वर्ग की टीमे शामिल हुई। सभी विजेता टीमो को विभाग की ओर मेडल, ट्राफी, प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। जिलास्तरीय प्रतियोगिता श्री आशीष सांखला, श्री मनीष इचोरिया, श्री सुनिल परमार, श्री विजय ठाकुर, श्री प्रवीण दीक्षित, श्री गिरीष सोनी, श्री विनय चौधरी, श्रीकांत यादव, श्री राजीवलोचन शर्मा, श्री आकिब अली, श्री मकबूल, श्री प्रमोद कुश्वाह एवं विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।