मध्यप्रदेश शाजापुर

शाजापुर। कलेक्टर श्री कन्याल ने नर्मदा घाटी विकास विभाग कि निर्माणाधीन परियोजना कालीसिंध द्वितीय चरण के कार्यों का निरीक्षण किया।

कबीर मिशन समाचार
शाजापुर। मध्यप्रदेश।

कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने आज ग्राम रेहली में नर्मदा घाटी विकास विभाग कि निर्माणाधीन परियोजना कालीसिंध द्वितीय चरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम रेहली में ही परियोजना की अद्यतन प्रगति के बारे में निर्माणाधीन पंप हाउस- 4 के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक भी ली।


निरिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने उक्त परियोजना के कार्य में गति लाकर कार्य अप्रैल 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त कार्य गुणवत्ता पूर्ण करे, यदि कार्य में लापरवाही पाई जाती है तो सम्बन्धित अधिकारीयों एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान नर्मदा घाटी विकास विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एम.के. शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना का 38 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। परियोजना का संपूर्ण कार्य दिसंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से शाजापुर जिले की 5 तहसीलो जिसमें गुलाना, मो. बड़ोदिया, शाजापुर, शुजालपुर एवं पोलायकला के 208 गांव के 87,813 हेक्टेयर भूमि में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई की जाएगी। साथ ही साथ राजगढ़ जिले की तहसील सारंगपुर एवं पचोर के 62 गांव के 22,387 हेक्टेयर भूमि में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई की जाएगी।

कार्यपालन यंत्री श्री शिवहरे ने बताया कि इस परियोजना के लिए खंडवा जिले के पुनासा के पास नर्मदा नदी से 35.24 क्यूमेक पानी 107 किलोमीटर दूर से लिफ्ट करके लाया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत चार पंप हाउस, दो बीपीटी एवं 4.6 मीटर व्यास के पाइप की 107 किलोमीटर लंबाई तक का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना का निर्माण कार्य मेसर्स मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेंद्र नाथ पांडेय, जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री टी.के. परमार, एसडीओ श्री अंकित पाटीदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

About The Author

Related posts