कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया
कसरावद। शासकीय महाविद्यालय कसरावद में सोमवार को प्राचार्य डॉ.राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में रासेयो इकाई द्वारा मेरा माटी मेरा देश के तहत् अमृतकलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत एन.एस.एस. के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से भाग लिया एवं पंच प्रण प्रतिज्ञा ली गई।
एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों में विशाल भाबर, श्याम सांवले, रणवीर माथुर, रोहित कौर, प्रवीण मोहिने एवं पिंकी सिसोदिया ,नंदिनी, मनीषा वर्मा, संध्या कर्मा एवं महाविद्यालय स्टाफ से एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. आर. सोलंकी, डॉ. विजय सिंह मंडलोई ,डॉ. रश्मि चौहान ,डॉ. उषा यादव ,श्री एस.एम. भाटिया, श्री भावसार बर्थडे, श्री चंद्रकांत हिंगोले एवं स्टाफ उपस्थित रहा ।