कबीर मिशन समाचार मुकेश परमार की रिपोर्ट
उज्जैन मध्य प्रदेश जिला उज्जैन में सर्व रविदास अनुयाई समाज उज्जैन की बैठक संपन्न हुई, और लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर सर्व रविदास अनुयाई समाज उज्जैन के शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री मुकेश टटवाल जी के मुख्य एवं वरिष्ठ भाजपा उत्तर विधानसभा प्रभारी आदरणीय ओम जी जैन सर वरिष्ठ समाजसेवी नारायण भारती उज्जैन जिला रविदास मंडल के सरपंच देवीलाल परमार वरिष्ठ, समाजसेवी गणपत लोहारिया जी के विशेष में अतिथि एवं सर्व रविदास अनुयाई समाज परिषद मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश जी की अध्यक्षता में गणेश चौक नामदार पूरा स्टेट सरगरा समाज धर्मशाला में संपन्न हुई lसर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गुरु रविदास जी एवं बाबा रामदेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कियाl
भाजपा शिवाजीगंज मंडल महामंत्री जितेंद्र परमार द्वारा अतिथियों को स्वागत किया गया बैठक में महापौर श्री जैन द्वारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्य जैसे भोपाल में 1000 करोड़ से बना रहे संत रविदास स्केल स्केल पार्क एवं सागर में 100 करोड़ से बनाए जा रहे विश्व का सबसे बड़ा संत रविदास जी का मंदिर के साथ केंद्र व राज्य शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से चर्चा करने वाले 17 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर मतदान भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीतने की अपील कीl जिस पर सभी उपस्थित जनों ने हाथ उठाकर भाजपा को वोट देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से परिषद के प्रदेश महासचिव रमेश चंद जी सूर्यवंशी विश्व हिंदू परिषद मठ मंदिर प्रमुख दर्शन जी परमार युवा संघ के अध्यक्ष विनोद जी चोपड़ा सर्व रविदास जिला अध्यक्ष राम जी चौहान, महासचिव मुकेश जी परमार, जितेन जी अजमेरी ,राजेश जी अहिरवार, अर्जुन जी गोमे, शेखर जी गोमे, राजा जी टटवाल, जसवंत जी ,जाटव ,गुजराती गोयन मोची अहिरवार आदिl समाज जन् प्रमुख रूप से उपस्थित हुएl