संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका शपथ एवं माला अर्पण पचोर से सत्येंद्र जाटव कबीर मिशन 26 नवंबर संविधान दिवस पर पचोर नगर के डॉक्टर बी आर अंबेडकर पार्क में अंबेडकरवादियों द्वारा संविधान की संविधान उद्देशिका का पाचन किया गया एवं संविधान की शपथ लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माला अर्पण किया गया
और बाबा साहब के द्वारा मानव जाति के लिए किए गए कार्यों को अंबेडकरवादियों द्वारा बताया गया उपस्थित सत्येंद्र जाटव हजारीलाल पटवारी जी लक्ष्मण भड़ेरिया बाबूलाल वर्मा शंकर लाल भारती विष्णु वर्मा महेंद्र जाटव जितेंद्र जाटव कमल जाटव अशोक जाटव रामप्रसाद जाटव श्याम जाटव प्रीतम जाटों दुर्गा जाटव एवं उपस्थित रहे.