रिपोर्ट पवन सावले
धामनोद
कॉलेज चलो अभियान की शुरुआत शासकीय महाविद्यालय धामनोद द्वारा दिनांक 11-12-23 से 31 जनवरी 2024 तक चलने वाले कल चलो अभियान की शुरुआत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक kmविद्यालय धामनोद से की गई . बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद की प्राचार्य श्रीमती सुशीला केसरी मैडम तथा स्टाफ के शिक्षकों से संपर्क किया तथा 12वीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कॉलेज चलो अभियान के उद्देश्यों तथा नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया गया।
तथा छात्रों के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। कॉलेज चलो अभियान के तहत डॉ एस आर बघेल ने महाविद्यालय ने उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर अश्विन सिंह तोमर ने नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार पूर्वक से समझाया। प्रोफेसर अभय सिंह मंडलोई नोडल अधिकारी कॉलेज चलो अभियान ने ऑनलाइन प्रवेश से संबंधित विषय पर विस्तार से बच्चों को समझाया तथा उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया।