सभी तहसील मुख्यालयों पर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित करें
कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 18 दिसम्बर/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों में लम्बित अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों में व्यक्तिगत रूचि लेकर शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें, बिना कार्यवाही के प्रकरण न्यायालयों में लम्बित नहीं रहे। सभी तहसील मुख्यालयों पर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाकर राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाए। बैठक में एडीएम श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर मीलिन्द ढोके सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, पशु मांस एवं मछली विक्रय, खुले बोरवेल बंद करवाने एवं चायना डोर के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन सुनिश्चित करें। जिले में कोई भी जुलूस, रैली बिना अनुमति के आयोजित नहीं हो तथा लाउडस्पीकर एवं डीजे का भी विधिवत् अनुमति लेकर ही उपयोग हो, नियम विरूद्ध प्रयोग पर कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व मदो में लक्ष्यानुरूप वसूली की कार्यवाही की जाए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन किसानों की ई-केवायसी एवं लैंड लिंक होना शेष है, विशेष अभियान चलाकर 15 जनवरी 2024 तक कार्यवाही पूर्ण करें, पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकरण से शेष किसानों के पंजीयन की कार्यवाही भी 23 दिसम्बर किसान दिवस एवं 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम सभाएं आयोजित करवाकर पूर्ण करवाई जाए। ग्राम सभाओं में पूर्व से लाभान्वित किसानों की सूची का वाचन किया जाए तथा जिन किसानों का पंजीयन होना शेष है, उनसे आवेदन प्राप्त किए जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अधिकार पत्र विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान वितरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में सायबर तहसील व्यवस्था 01 जनवरी 2024 से लागू करने हेतु सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।