800 ग्राम के शिशु का हुआ सफलता पूर्वक ईलाज
जिला चिकित्सालय शाजापुर से स्वस्थ होकर हुआ डिस्चार्ज
सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना ने बताया कि 11 नवम्बर को मोहन बड़ोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सीमा पति कमल के नवजात शिशु को अत्यंत कम वजन (800 ग्राम) जिसे साँस लेने में पेरशानी होने के कारण बचने की संभावना काफी कम थी, जिसे शाजापुर जिला अस्पताल के एस.एन.सी.यू. में रैफर किया गया था।
डॉ. मैना ने बताया कि उक्त नवजात शिशु को अत्यंत गंभीर हालत में एस.एन.सी.यू. में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉ. भावेश मोटवानी एवं उनकी टीम के द्वारा उसे वेंटिलेटर व सीपेप मशीन से ऑक्सीजन दी गई और कड़ी निगरानी में रखा गया। बच्चे ने ईलाज के दौरान 03 बार साँस रोकी और उसे इंफेक्शन की समस्या भी रही। लेकिन कड़ी मेहनत के बाद धीरे-धीरे नवजात शिशु की हालत में सुधार होता गया, जिसे 40 दिन के बाद आज 21 दिसम्बर 2023 को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के समय उक्त बच्चे का वजन एक किलो 40 ग्राम था। इसी तरह एस.एन.सी.यू. में पिछले 03 माह में 1.500 किलोग्राम से कम वजन वाले 48 नवजात शिशुओं का सफलतापूर्वक उपचार किया गया है।