कबीर मिशन समाचार /पवन कुमार जाटव
जीरापुर विकास खंड ,व संकुल केन्द्र शासकीय उ.मा.वि.गागोरनी के अन्तर्गत शास.प्राथ. विद्या. चैनपुरिया से पदोन्नति उपरांत जगदीश हिन्डोनिया (प्रा.शि.) का विदाई समारोह किया गया । संस्था प्रधान मांगीलाल मंडलोई द्वारा साफा-शाल,श्रीफल भेंट कर विदाई दी गई, संकुल प्राचार्य रामचन्द्र मालवीय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक अपने हुनर से शिक्षा के नये-नये आयाम गढतें है, ऐसे हि हिन्डोनिया जी है,
रामप्रसाद कारपेंटर, जगदीश पालीवाल ज.शि.द्वारा अपनें उद्बोधन दियें । संस्था के छात्र -छात्राओं द्वारा अपने द्वारा निर्मित माला पहनाकर विदाई दि गई । विदाई कार्यक्रम में ग्रामवासी उपस्थित थे। उपस्थित शिक्षक परिवार दिनेश जोनवाल, लक्ष्मीनारायण मंडलोई,प्रेमसिंह वर्मा (लिपिक),दिलीप शास्त्री, हरिबक्ष दांगी, छगनलाल लववंशी, शंकरलाल लववंशी, श्रीमती प्रमिला जाटव,लालचन्द लववंशी, कार्यक्रम का संचालन-दिनेश जोनवाल ने किया ।