उज्जैन 29 दिसम्बर। म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड उज्जैन जिला उज्जैन अंतर्गत नवांकुर संस्था परामर्शदाता एवं नगर विकास समितियों की बैठक श्रीअरविंद योग शक्तिपीठ उज्जैन में जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्पी व श्री जय दीक्षित द्वारा श्रीमॉ एवं श्रीअरविंद समाधि स्थल पर पूजन-अर्चन कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
,श्री विभाष उपाध्याय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय पर सभी के माध्यम से निरंतर उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। इसमें समाज एवं शासन की सहभागिता परिलक्षित हुई है। आगामी कार्ययोजना अनुसार नगर में जनअभियान परिषद की सक्रिय गतिविधि बढ़े। नगर के सभी 54 वार्डो में सक्रिय युवाओं की टीम गठित हो, जो सामाजिक, धार्मिक एवं शासन की योजनाओं को आमजन तक जोड़ने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सके। आपके द्वारा समाज जागरण में किये जा रहे कार्य सराहनीय है। आपको कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है, इससे सकारात्मक भाव से कार्य कर समाज को नई दिशा प्रदान की जा सकेगी।
श्री शिवप्रसाद मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिषद की कार्ययोजना अनुसार नगर विकास समिति के साथ साथ नगर के 54 वार्डो में समितियों का गठन कर सामाजिक कार्यो में इन सबकी सहभागिता आवश्यक है। इसलिए नगर की संरचना अनुसार समितियों का गठन कर कार्य किया जाना चाहिए। इस कार्य को संपादित करने के लिए झोन प्रभारी व सह प्रभारी की जवाबदारी तय की गई। श्री जय दीक्षित द्वारा बैठक की रूपरेखा विस्तृत रूपरेखा रखी। बैठक में नवांकुर संस्थाएं परामर्शदाता, नगर विकास समिति ने सहभागिता की। बैठक का संचालन डॉ राजेश रावल परामर्शदाता ने किया एवं आभार अरूण व्यास विकासखंड समन्वयक ने माना।