मध्यप्रदेश शाजापुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज शाजापुर जिले की चारों जनपद पंचायतों के 10 ग्रामों में शिविर लगाए गए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज शाजापुर जिले की चारों जनपद पंचायतों के 10 ग्रामों में शिविर लगाए गए।

कबीर मिशन समाचार
शाजापुर मध्यप्रदेश

जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम चायनी एवं ढाबलाधीर, जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम मटेवा एवं सारसी, जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम बर्डियागुर्जर, गोयला नारायणगांव एवं बटवाड़ी तथा जनपद पंचायत शुजालपुर के ग्राम रानीबड़ोद एवं निवालिया में शिविर लगाए गए। जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम नारायण गांव में क्षेत्रीय सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी एवं विधायक श्री अरूण भीमावद के मुख्य अतिथ्य में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए आमजन से लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया।

,

शुजालपुर के ग्राम रानीबड़ोद में कालापीपल विधायक श्री घनश्याम चन्द्रवंशी के मुख्य अतिथ्य में शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्री जीवन आर्य, जनपद पंचायत शुजालपुर उपाध्यक्ष प्रतिनिधी श्री गोविन्द मण्डलोई, श्री विक्रमसिंह राठौर एवं सचिव श्री मानसिंह जारेवाल सहित गणमान्य नागरिकगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए आमजन से लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया। शिविर में उज्जवला योजना के 04 महिलाओं को गैस कनेक्शन के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। 09 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 4 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र वितरण किए गए। यात्रा में आईसीसी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश सुनवाया गया एवं विकसित भारत प्रदर्शनी तथा लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों ने अपनी बोली में सफलता की कहानी बताई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयीन छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

,

इसी तरह ग्राम निवालिया में जनपद पंचायत शुजालपुर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गोविन्द सिंह मण्डलोई के मुख्य अतिथ्य में शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्रीमती अखतरी बी, जलील खाँ, उप सरपंच श्रीमती परवीन बी, सफीक खाँ एवं सचिव श्री अजबसिंह मेवाडा भी उपस्थित थे। शिविर में उज्जवला योजना के 04 महिलाओं को गैस कनेक्शन के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। 04 किशोरी बालिकाओं का मेडिकल परीक्षण कि गया। 04 बालिकाओं को लाडली बेटी योजना के प्रमाण-पत्र वितरण किए गए। इसी तरह जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम ढाबलाधीर में कालापीपल विधायक श्री घनश्याम चन्द्रवंशी तथा मो. बड़ोदिया के ग्राम मटेवा में विधायक श्री अरूण भीमावद के मुख्य अतिथ्य में शिविर आयोजित हुआ।

About The Author

Related posts