नियमित रूप से प्रातःकालीन भ्रमण व व्यायाम को एक आदत के रूप में विकसित कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और नागरिकों में उत्साह व ऊर्जा का संचार होकर परस्पर विश्वास, प्रेम और सौहार्द की भावना जागृत करने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक सारोकार से जुड़े विषयों पर जागरूकता के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर नगरपालिका परिषद एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी 31 दिसम्बर 2023 रविवार से पाँच सप्ताह तक प्रति रविवार प्रातः 6.00 से 9.00 तक अम्बेडकर प्रतिमा (महुपुरा चैराहा) से महाराणा प्रताप प्रतिमा (धोबी चैराहा) के मध्य आयोजित सैर-सपाटा कार्यक्रम में सामाजिक सारोकार से संबंधित अलग-अलग थीम पर सैर-सपाटा कार्यक्रम आयोजित होगा।
,31 दिसम्बर 2023 रविवार को आयोजित होने वाले प्रथम सप्ताह की थीम ‘‘हमारा शाजापुर-स्वच्छ शाजापुर‘‘ और ‘‘शिक्षित समाज-विकसित समाज‘‘ पर आधारित होकर नगरपालिका परिषद शाजापुर द्वारा इस विषय पर जनजागरूकता के लिए पहल की जा रही है। इसके साथ ही प्रति रविवार आयोजित होने वाले सैर-सपाटा कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता, वृद्धजनों के प्रति कृतज्ञता, यातायात सुरक्षा, नशामुक्ति, ऊर्जा एवं जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण एवं जैविक उत्पादों को प्रोत्साहन आदि अलग-अलग थीमों पर अलग-अलग संगठनों द्वारा जनजागरूकता के लिए प्रयास किये जायेंगे। सैर सपाटा कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आनंददायी गतिविधियों का भी समावेश किया जायेगा।