मध्यप्रदेश शाजापुर

शाजापुर। सखी प्रशिक्षण का समापन

म.प्र.डे.राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत शाजापुर अन्‍तर्गत संचालित संगम महिला सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र किला परिसर शाजापुर में योजना सखी प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक समापन किया गया।

,

आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से 4 दिवसीय जिला स्तरीय योजना सखी का प्रशिक्षण का समापन संगम महिला सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र किला परिसर शाजापुर में जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती प्रतिभा जैन व जिला प्रबंधक सुक्ष्‍म वित्‍त श्री राजेश पाण्‍डेय के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में शाजापुर जिले के सभी ब्लॉक से 51 दीदियों को एनसीएचएसई संस्‍था से श्री धर्मेन्‍द्रसिंह भाटी, हकदर्शक संस्‍था से सुश्री दीक्षा चौहान, श्री शुभम सिंह द्वारा योजना सखी का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे यह दीदीयां प्रशिक्षण उपरांत गाँव में जाकर हितग्राही किस योजना के लिए पात्र है और उसे कैसे आवेदन करके उसका लाभ लेना है यह कार्य योजना सखी द्वारा शाजापुर जिले के सभी गावों में आजीविका मिशन के गठित स्व-सहायता समूहों और गांव में सरकार की योजनाओ के बारे में जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।

About The Author

Related posts