उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं अनुज्ञापन अधिकारी श्री कमलसिंह यादव ने सोयाबीन में नार्मल अंकुरण क्षमता 85 प्रतिशत से कम होने के कारण अमानक स्तर के पाए गए गेहूं के बीज के लॉटो की मात्रा को जिले में तथा जिले से बाहर क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभारी से प्रतिबंध लगाया है।
,श्री यादव द्वारा गेहूं में नार्मल अंकुरण क्षमता 85 प्रतिशत से कम होने के कारण अमानक स्तर के पाए गए गेहूं विक्रेता एवं प्रदायक संस्था मॉ. वैष्णो बीज उत्पादक सहकारी संस्था मर्या. बेदारनगर के बीज लाट्स पर प्रतिबंध लगाया है।
इसी तरह गेहूं विक्रेता प्रा.कृ.सा.स.सं. मर्या. अवन्तीपुर बड़ोदिया एवं प्रदायक संस्था म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम शाजापुर, विक्रेता कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड शुजालपुर एवं प्रदायक संस्था म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम शाजापुर, विक्रेता प्रा.कृ.सा.स.सं. मर्या. ढाबलाघोसी एवं प्रदायक संस्था म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम शाजापुर, विक्रेता प्रा.कृ.सा.स.सं. मर्या. मनसाया एवं प्रदायक संस्था म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम शाजापुर, विक्रेता कार्यालय वरिष्ठ कृ.वि. अधिकारी वि.ख. कालापीपल एवं प्रदायक संस्था म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम शाजापुर,
,विक्रेता प्रा.कृ.सा.स.सं. मर्या. अरनियाकलां एवं प्रदायक संस्था म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम शाजापुर, विक्रेता भीमावद एग्रो बेरछा मण्डी एवं प्रदायक संस्था वैष्णवी सीड्स गरोठ रोड श्यामगढ़ जिला मन्दसौर म.प्र., विक्रेता श्रीनाथ कृषि सेवा केन्द्र धौबी चौराहा शाजापुर एवं प्रदायक संस्था दिव्य शक्ति सीड्स प्रा.लि. बी-1+बी-2+बी-3/3 इलेक्ट्रॉनिक जीआईडीसी सेक्टर-25 गांधी नगर गुजरात, विक्रेता किसानों का अपना बाजार शाजापुर एवं प्रदायक संस्था कृषि जीवी सीड्स प्रा.लि. ग्राम लोह चितारा तहसील खाचरोद जिला उज्जैन व विक्रेता एवं प्रदायक संस्था म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम शाजापुर के बीज लाट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।