उत्तरप्रदेश देश-विदेश

सेवा व कर्मों की बदौलत हमेशा याद किये जाएंगे विजय सिंह: आनंद मोहन

स्वर्गीय विजय प्रताप नारायण सिंह की 7 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक सम्पन्न

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कसया, कुशीनगर।
तहसील क्षेत्र के साखोपार में
समाजसेवी स्व0 विजय प्रताप नारायण सिंह की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर 10 हजार जरूरतमंदों में कम्बल बितरित किया गया।
पुण्यतिथि समारोह में स्व0 विजय प्रताप नारायण सिंह व उनके पिता स्व0 नवल किशोर सिंह की समाधि पर पुष्पार्चन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश के पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने कहा कि स्व0 विजय सिंह सेवा व अपने कर्मों की बदौलत हमेशा याद किये जाएंगे।

,


विशिष्ट अतिथि जज सुनील सिंह ने स्व0 सिंह के परिजनों की सराहना करते हुए कहा कि धन्य हैं वे संतानें जो अपने माता पिता को याद करते हैं और उनके बताए सदमार्ग मार्ग पर चलकर लोक कल्याण का कार्य करते हैं जो अनुकरणीय है। फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के राष्ट्रीय महासचिव आसिफ अली ने कहा कि हमारे बीच से रुखसत हुए शख्शियत को उनके कामों को पूरा करने के लिए आगे आना होगा। तभी एक सुंदर समाज बनेगा। मुख्य अतिथि श्री आनन्द को पगड़ी बांधकर व तलवार भेंट कर स्व0 सिंह के छोटे भाई व नवल किशोर सिंह सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह, बीओसीडब्ल्यू बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नरायण सिंह, पीयूष प्रताप नरायण सिंह, ग्रामप्रधान शैलेश प्रताप नरायण सिंह, एडवोकेट कुशल प्रताप सिंह, त्रिपुरेश प्रताप, शशांक प्रताप, सत्यम प्रताप, शिवम सिंह, सुंदरम सिंह, भुवनेश, सूरजदेव सहित परिजनों ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्री राम चरित मानस पाठ, श्रद्धांजलि सभा, गीत संगीत, सहभोजकार्यक्रम आयोजित किया गया।

,

इस दौरान आसिफ अली, एडवोकेट रणधीर लाल, सुमित यादव, अनिल चौधरी, देवेंद्र गुप्ता, गोपाल परासर, मनोज सिंह, विजय तिवारी, जय वर्द्धन गोविन्द राव, नेत्रपाल सिंह,अभिनेत्रि चंदा पाण्डेय, फ़िल्म अभिनेता सत्येंद्र सिंह राजपूत सहित हजारों लोग मौजूद रहे।श्रमिक लाभार्थियों में 2.9 करोड़ रुपये बितरित उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चल रही योजनाओं के पात्र लाभार्थियों में 02 करोड़ 9 लाख 26 हजार 678 रुपये की धनराशि के चेक बितरित किये गए। जिनमेँ कन्या विवाह सहायता योजना के तहत 120 लाभार्थियों को 66 लाख रु0, मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत 42 को 20 लाख 76 हजार 678 रुपये, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के तहत 10 को 22 लाख 50 हजार रुपये हितलाभ पत्र अतिथियों ने दिए। इस दौरान श्रम विभाग के लिपिक शशि शेखर मिश्रा, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।रोजगार मेले में युवाओं को मिली नौकरी शासन के निर्देश पर सेवा योजना विभाग, आईटीआई प्रद्यौगिकी संस्थान के सहयोग से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

,

जिसमें चयनित युवाओं को बीओसी डब्ल्यू बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नरायण सिंह, जिला सेवा योजना अधिकारी संजय कुमार, रोजगार मेला प्रभारी राजकीय आईटीआई के प्रभारी प्रधानाचार्य एन.पी. प्रजापति ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। चेक मेट सिक्योरिटी, होली हर्ब्स, जय भारत मारुति, एलआईसी, ई कार्ट, हिंदुस्तान ऑटो, टाटा मोटर इम्प्लाई मैन पावर, यजाकी, नवोदित फाउंडेशन सहित 22 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डीपीएम विनय कुमार पाण्डेय, अभय कुमार श्रीवास्तव, आईटीआई प्रधानाचार्य कसया आलोक कुमार मौर्या, अजित कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, राकेश मणि त्रिपाठी मौजूद रहे।

About The Author

Related posts