जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम लोनी से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर से हजारों की संख्या में अनुयाई भाग लेकर बाइक रैली को सफल बनाते हैं भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी द्वारा जानकारी देते हुए बताएं कि यह उत्सव पिछले कई वर्षों से मनाया जा रहा है क्योंकि आज ही के दिन सम्मान और स्वाभिमान के हक के लिए युद्ध हुआ था जिसमें महार समुदाय के 500 सौ वीरो द्वारा 28 हजार पेशवाओं को परास्त करके विजय हासिल की गई थी. इसी के चलते विशाल रैली का आयोजन किया जाता हैँ. यह रैली लोनी से प्रारंभ होकर कलेक्टर,सिंधी बस्ती, लालबाग, लोधीपुर, गणपति थाना हुसैनी गार्डन,सिंधीबस्ती,शनवारा जयस्थब, इकबाल चौक, गांधी चौक,फवारा चौक, अग्रेशन चौराह, कमल टॉकीज, शिवकुमार चौरा, होते हुए डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा के पास वीर शहीदों की शहादत को अभिवादन करते हुए,समापन किया गया,भीम आर्मी के समस्त पदाधिकारी एवं समाजसेवी समाज जन भारी संख्या में उपस्थित थे।