राजनीति सीहोर

ग्राम पंचायत डोडी व ग्राम पंचायत झिलेला पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताए सरकार की योजनाओं के लाभ।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
डोडी से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही है, साथ ही वही जिले भर में के साथ ही आष्टा विधानसभा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा निकाली जा रही है। यह यात्रा सोमवार को जिले की आष्टा विधान सभा के ग्राम पंचायत डोडी में सरपंच नरेंद्र सिंह सिसोदिया और ग्राम पंचायत झिलेला में सरपंच कृपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पहुंची जहा पर विधायकश्री गोपाल इंजीनियर ने सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर और माता सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया जिसके बाद जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।

आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत डोडी और झिलेला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर शामिल हुए और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए छूटे हुए हितग्राहियों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई! एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित प्रमाण पत्र वितरित किया।

इस दौरान स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत डोडी और झिलेला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में जावर तहसीलदार अविनाश सोनानिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव, धर्मेंद्र सिंह पहलवान मेहतवाड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबू लाल पटेल, जावर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वैद्य और अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। तो वही बीजेपी से युवा मोर्चा से अर्जुन सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।

About The Author

Related posts