उज्जैन।
आप सरकार के आंख व कान है। आपके कारण ही लाड़ली बहना योजना इतनी प्रभावी हुई, कम समय में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ पाने में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो का अहम योगदान है। आगे भी सरकार के साथ मिलकर आपको कई काम करने है। इसलिए आपको और अध्ययन करना चाहिए अपनी जानकारी को और अधिक बढ़ाना चाहिए इतनी की आप इंजन बन जायो और आपके पीछे डिब्बे अपने आप जुड़ते चले जाएं। यह संदेश था मध्यप्रदेश सरकार में तत्कालीन शिक्षामंत्री मोहन यादव जी का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो के नाम जब वे उज्जैन में बैच-2 के जनसेवा मित्रो को नियुक्ति पत्र वितरण करने पहुँचे थे। परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश का हर एक जनसेवा मित्र इंजन बन गाँव-गाँव मे सरकार के जनकल्याणकारी योजना से प्रत्येक वर्ग को अवगत कराया साथ ही लाभ भी दिलवाया फिर चाहे वह कार्य मतदाता जागरूकता का हो या विकास यात्रा में भागीदारी का या महिला व पुरुष चौपाल के ज़रिए योजना की जानकारी हर घर तक पहुँचाने का हो। अंतिम छोर के व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाने का काम जनसेवा मित्रो ने किया, जिसकी सैकड़ो सफलता की कहानियां है। वहीं अब जनसेवा मित्र वित्तीय साक्षरता आंकलन, करियर काउंसलिंग, व विकास यात्रा में भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है।
मंच से जनसेवा मित्रों को सरकार के साथ योजना पर बेहतर काम करने की बात कहने वाले शिक्षा मंत्री को नहीं पता था कि, 6 महीने बाद नियति सरकार चलाने का भार उन्ही के कंधों पर देने वाली है। मध्यप्रदेश के सभी जनसेवा मित्र आपको प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते है। और आशा करने है कि जनसेवा मित्र इसी तरह अपने पद के अनुरूप ही आपके साथ कार्य कर प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ दिला जनसेवा करते रहेंगे।
लोकेन्द्र तंवर, (मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र)
ब्लॉक- खाचरोद।