मध्यप्रदेश राजगढ़

रोड निर्माण में हो रहा है भ्रष्टाचार गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य

पचोर से सत्येंद्र जाटव
कबीर मिशन समाचार

भ्रष्टाचारियों के मामले हर कार्य में सामने आ रहे हैंएक नया मामला सारंगपुर विधानसभा के गांव धामंदा एवं कमलसरा से सामने आया हर विभागों से कुछ ना कुछ भ्रष्टाचारियों के मामले सामने आते रहतेहैं आज एक नया मामला और सामने आया है प्रधानमंत्री सड़क का प्रधानमंत्री सड़क बनी है गांव धामंदा से कमलसरा तक जिसमें ठेकेदार शिवचरण परमार ने रोड बनाया जो कि अभी 5 दिन पूरे नहीं हुए और ग्रामीण द्वारा बता रहेहै हाथ से रोड खुद रहे हैं जब बहन निकलेंगे तब रोड कहां जाएगा यहां ग्रामीणों का कहना है ठेकेदार और कुछ अधिकारियों की मिली भगत से रोड बना है जब इतना घटिया निर्माण हुआ तो अधिकारी क्यों नहीं ध्यान दे पा रहे हैं।

इससे अधिकारियों की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगता है रोड इतना कमजोर क्यों बन रहा हैऐसे ठेकेदार अधिकारियों पर उचित कार्रवाई होना चाहिए और लाइसेंस निरस्त कर देना चाहिए इस वीडियो में इतना कमजोर रोड बनाया गया है एक व्यक्ति किसान भाई छोड़ के डामर को हाथ से उखाड़ता हुआ दिखरहिहै इससे अधिक बेस्ट भ्रष्टाचार और क्या हो सकता है रोड को अभी बने हुए 15 दिन भी नहीं हुए हैं और रोड हातसे उखाड़ रहा है वीडियो में एक व्यक्ति रोड उखाड़ रहा है दूसरे व्यक्ति निर्माण को देखकर हंस रहे अधिकारियों ने आंख पर पट्टी बांध ली है कोई ध्यान नहीं दे रहा है ना कोई कार्रवाई कर रहा है वंदे भारत न्यूज़ की तरफ से कलेक्टर महोदय राजगढ़ और प्रशासन से मांग करते हैं धमाके कमलापुर तक बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क की सही जांच की जाए और जो दोषी है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये यह गांव की जनता से उनकी सुविधा से जुड़ा हुआ मामला।

About The Author

Related posts