जिले की काला पीपल पुलिस की ओर से कार से 36 पेटी देशी अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। काला पीपल थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक नीले रंग की मारूती वलेनो कार (MP 09 ZY 5770) से भीलखेडा तरफ से अवैध शराब ले जा रहे है।
सूचना मिलने पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के यहां घेराबंदी करके कार को रोका और तलाशी ली। कार में दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम केशव पिता शिव नाराण मीना 28 साल निवासी शुजालपुर रोड कालापीपल व शुभम पिता देवीसिंह बंजारा 26 साल निवासी भरदी बताया।
बलेनो कार की तलाशी लेने पर उसमें रखी देशी प्लेन शराब 324 लीटर जिसकी कीमत करीब 1,26,000 (एक लाख छब्बीस हजार रूपए) होना पाई गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।