कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो की प्रदेशव्यापी मांगो को लेकर शाजापुर जिले के जनसेवा मित्रो ने जिले की और से भाजपा युवा मोर्चा। शाजापुर जिलाध्यक्ष श्याम जी टेलर को सभी कार्यरत युवाओं के हित में विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा,उन्होंने स्वयं की और से युवाओं की बात को प्रदेश के पटल पर रखने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के प्रमुख मांग में सेवा विस्तार, स्थाई रो जगार, वेतन वृद्धि आदि मुख्य बिंदु शामिल है। जिससे प्रदेश के करीब 10 हजार युवा प्रदेश के विकास में सरकार के साथ सहभागिता कर सके साथ ही प्रदेश सरकार की गारंटी के रूप में एक परिवार एक रोजगार भी पूरी हो सके।
विधायक भीमावत को ज्ञापन देते समय प्रदीप मालवीय, पारस गोठी नंद सिंह राजपूत गोविंद वर्मा शुभम मेहता अरविंद चांदना सुरेश गुर्जर महेंद्र वर्मा भवर लाल सौराष्ट्रीय साधना सौराष्ट्रीय शिवम चौरसिया आदि उपस्थित रहे।