कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ — ग्राम रुपरा (रुपनगर) श्री देवनारायण मंदिर परिसर चौराहे पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पंडित तिलकराज शास्त्री महाराज के मुखारविंद से कथा श्रवण करवाई जा रही है। कथा के छठे दिवस ठिकाना ग्राम ढाकनी से ऐतिहासिक बारात आई ,बारात में श्रृद्धालु की असंख्य संख्या रही।
जिसमें विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल कार्यकारी अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया ने रुकमणी के चरण धोकर जो सनातन धर्म रिती रिवाज से शादी करते है, उसी प्रकार सनातन धर्म से विवाह सम्पन्न किया गया । कथा मे गरोठ भानपुरा विधायक चन्दर सिंह सिसौदिया, गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, अशोक पहलवान,भानपुरा मंडल पुर्व अध्यक्ष, कालाकोट सरपंच पहुंचे । सभी मेहमानों का स्वागत ग्राम समिति , गुरुदेव पंडीत तिलकराज शास्त्री द्वारा किया गया। संचालन कमल सिंह सिसौदिया द्वारा किया गया।