दो आरोपियों को घायल होने पर किया ग्वालियर रेफर
कबीर मिशन समाचार भिंड
गोहद/गौहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरथरा रोड वार्ड नंबर 2 में जुए के फड पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की कार्यवाही में एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से 1,97,000 जप्त किए जानकारी के अनुसार बरथरा रोड स्थित गुड्डू बाथम के घर में कुछ लोग हार जीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे थे !मुखबर की सूचना पर गोहद एसडीओपी सौरव कुमार पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर छापामार कार्रवाई की जहां जुआ खेल रहे आरोपीगढ़ को जाहिर खान पुत्र अली हसन उम्र 25 वर्ष निवासी आपा की तकिया वार्ड नंबर 2 गोहद, उमाशंकर पुत्र सुदामालाल उम्र 55 वर्ष ग्राम बहुआ थाना मेहगांव अजय कुशवाहा पुत्र दाताराम कुशवाहा उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 छेकुर वाले हनुमान जी मंदिर कमल उर्फ गुड्डू वाथम पुत्र नारायण बाथम उम्र 55 वर्ष बरथरा रोड गोहद रिंकू बाथम पुत्र शिवचरण बाथम उम्र 24 वर्ष
निवासी वार्ड नंबर 2 पंचमपुरा गोहद, किशुन प्रसाद शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा उम्र 50 वर्ष बिरखड़ी बृजमोहन जाटव पुत्र मोहर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी कीरतपुरा, प्रदीप उर्फ पंचम पुत्र कमलेश सिंह जाटव 23 वर्षवार्ड नंबर 17 ,श्याम सोनी पुत्र सुरेश चंद्र सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी कोंच जालोन,बंटी उर्फ सत्य प्रकाश शर्मा पुत्र रमेश शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी खनेता ,बालकृष्ण उच्चाडिया, राहुल राठोर को गिरफ्तार किया वही लगभग तीन जुआरी भागने में सफल हो गए जिसमें दो लोग पुलिस को देख छत से कूद गए छत से कूदने से बालकृष्ण उच्चाडिया, राहुल राठोर घायल हो गए! जिनका उपचार कराया जा रहा है पुलिस ने उक्त आरोपियों के कब्जे से 1,97,000 रुपए 11 एंड्रॉयड 4कीपेड मोबाइल एवं एक बाइक 11ताश की गड्डी जप्त की सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।