रतलाम

ताल थाना प्रभारी के समक्ष कई चुनौतियां

गोवर्धन परमार जिला ब्यूरो चीफ रतलाम कबीर मिशन समाचार 6263649347

पुलिस थाना ताल पर नवागत थाना प्रभारी प्रकाश गाडरिया ने ताल थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया है, परंतु थाना प्रभारी के समक्ष कई चुनौतियां है जिसमें प्रमुख रूप से ताल थाना क्षैत्र में कानून व्यवस्था को समुचित ढंग से बनाए रखना प्रमुख चुनौती है , क्योंकि थाना क्षेत्र को काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है ,साथ ही क्षेत्र में अवैध नशा माफिया का अवेध कारोबार जो काफी फल फुल रहा है, जिसमें अवैध रूप से गांजा,स्मेक व कई प्रकार का नशा करने व इसका व्यवसाय करने का प्रमुख क्षेत्र बना हुआ है, जिसमें कई युवा इस नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं परंतु जिसे लेकर ना तो सत्ताधारी दल कुछ कहने की स्थिति में है और ना ही विपक्ष इसका विरोध करता है,विपक्ष दिखाई ही नहीं पडता है ,वहीं अवैध रूप से जेसीबी मशीनों से दिन रात नदियों ,नालों को छलनी कर रैत माफियाओं ,शासकीय भुमियों पर अवेध कब्जा माफिया एवं कई प्रकार के माफियाओ के साथ-साथ भीड़ एकत्रित होकर पुलिस थाने का घेराव कर पुलिस पर दबाव बनाना एक आम बात हो चुकी है,

चोरी चिकारी (मोटर साइकिल आदि )की घटना घटित होना भी एक आम बात हो गई है ,साथ ही ताल थाने पर एक नई परिपाटी शुरू चुकी है जिसमें कथित रूप से पुलिस थाने के कुछ लोगों से मिली भगत कर अपने विरोधियों के खिलाफ क्षणयंत्र करते हुए निर्दोष बेगुनाह लोगों पर झूठे प्रकरण दर्ज करवाने के मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं जिसमें एक मामले में तो ईसकी पुष्टि भी हो चुकी है, जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ पर तो कार्रवाई भी की है व ईसी प्रकार एक अन्य मामले में 30 जनवरी 2024 मंगलवार को जनसुनवाई रतलाम में पुलिस अधिक्षक के समक्ष एक मामले की शिकायत पहुंची है जिसमें कथित रूप से आरोप है कि ताल पुलिस ने कथित रूप से षड्यंत्र के तहत झूठा प्रकरण दर्ज किया है?और यदि ऐसा ही चलता रहा तो यह पुलिस के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक तंत्र एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवी वर्ग के लिए भी एक विचारणीय बिंदु होकर चिंता का विषय है कि यदि बागड ही खेत खाने लगेगी तो फिर खेत की सुरक्षा कौन करेगा,पुलिस ही उक्त प्रकार से कृत्य करेगी तो फिर आम जनता न्याय के लिए किसकी शरण में जाएगी?

बहरहाल आने वाले समय में उक्त चुनौतियों से कितनी निष्पक्षता ,बिना किसी दबाव के और निडरता के साथ थाना प्रभारी‌‌ मुकाबला कर पाते हैं यह आने वाले समय की गर्त में है

About The Author

Related posts