जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश। कुशीनगर /कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत सपहाँ मार्ग पर एक पिकप व बाइक में भिड़ंत हो गया, जिसमे बाइक सवार युवक घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.12 वीर अब्दुल हमीद नगर (भलूही मदारी पट्टी)थाना कसया, जनपद कुशीनगर निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामस्वरुप (21) वर्ष अपनी बहन क़ो लेकर तमकुही जा रहा था कि सपहाँ रोड स्थित नवल एकेडमी स्कूल के समीप विपरीत दिशा से कसया की तरफ से आ रहा दूध वाला पिकप सं. UP57, T 9847ने ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह चोटिल हो गया l
स्थानीय लोगो की मदद से चोटिल युवक क़ो सीएचसी भेजवाया गया, जहाँ युवक का इलाज चल रहा था l दुर्घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप वाहन लेकर मौके से फरार होने का प्रयास कर रहा था कि अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया,जिसके बाद चालक वहीं पिकप छोड़ कर फरार हो गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकप वाहन क़ो थाने लायी पुलिस और अपने कार्यवाही में जूट गयी l