दतिया। पण्डोखर पुलिस ने अबैध हथियार के साथ पकड़ा पूर्व जिलाबदर का आरोपी। राखरा तिराहा के पास से पकड़ा गया अतुल कौरव नामक बदमाश। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद। वारदात करने से पहले ही पण्डोखर थाना पुलिस ने अतुल कौरव को धर-दबोचा। पण्डोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत की कार्यवाही।