दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया // प्रभारी पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील शिवहरे के निर्देशन एवं एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में मोटर साईकिल के साइलेंसर में छेड़खानी कर गोली जैसी आवाज निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहें वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है
जिसके तहत आज दिनांक 20.02.2024 को इन्दरगढ पुलिस द्वारा एक बुलट मोटर साईकिल क्र.UP.15 CF.9427 के साइलेंसर से छेड़खानी कर गोली जैसी आवाज निकलकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहें एक मोटर साईकिल चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 120/190(2) के तहत कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र दुबे,उनि महेश श्रीवास्तव,आर.975 आशीष पाण्डेय,आर.336 चन्द्रभान सिंह की अहम भूमिका रही है।