जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे आशिक ने आधी रात को युवती के घर में घुसकर उसे चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। घर में घुसे सिरफिरे आशिक ने युवती को घर जबरन अपने साथ भागने की बात कहकर जिद करने लगा, जिसके बाद युवती ने इनकार किया तो सात बार चाकू से वार कर उसे वही लहूलुहान कर दिया और वहां से भाग निकला
शोरगुल के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवती को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं अब युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। यह घटना उस वक्त की है जब आधी रात को पूरा परिवार घर के अंदर गहरी नींद में सो रहा था तभी दीवाल के रास्ते खुद कर सिरफिरा आशिक घर में घुसा गया, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। इस पूरे मामले को लेकर कुशीनगर के खड्डा थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है, पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के घर पर ताला लगा है, और वह फरार है जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा।