उत्तरप्रदेश क्राइम

वाहन से तस्करी कर बध हेतु ले जा रही 33 राशि गोवंश बरामद।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज मय पुलिस टीम द्वारा तमकुहीराज के मंझरिया पुल NH-28 के पास एक अदद वाहन कंटेनर ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0.UP 21CN 1852 से तस्करी कर बध हेतु ले जायी कुल 33 राशि गोवंशीय पशु (सांड) की बरामदगी की गयी। पुलिस को देखकर अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए वाहन के नम्बर के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 46/2024 धारा 429 भा0द0वि0 व 3/5ए/8/5बी गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

विवरण बरामदगी-
1-कंटेनर ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0.UP 21CN 1852
2-कुल 33 राशि गोवंशीय पशु सांड (जिसमें जीवित 18 व मृत 15)
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्र0नि0 अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
उ0नि0 आदित्य शाहू थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
उ0नि0 धर्मदेव चौधरी थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
हे0का0 लालमोहन चौहान थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
हे0का0 नरेन्द्र यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
का0 रजनीकान्त थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
का0 रविकान्त थाना तमकुहीराज
शामिल रहे l

About The Author

Related posts