जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर खड्डा थाना क्षेत्र के शिवदत्त छपरा में स्थित कंपोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को दोपहर मिड डे मील भोजन खाने से लगभग दर्जनों बच्चे बीमार घसीट हो गए आनंद-खनन में बच्चों को स्थिति नाजुक देखते हुए जिम्मेदारों ने में हड़कंप मच गया स्कूल से सभी 17 बच्चों की स्थिति गंभीर देख उन्हें कोटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां बच्चों की हालत की स्थिर गंभीर है
सीमा डॉक्टर सुरेश कटारिया एवं सा राम जी आओ मौर्य ने शिवदत्त छपरा में मिड डे मील खाने से बीमार हुए बच्चों को स्थिति सामान बताते हुए गंभीर आधा दर्जन से स्वास्थ्य की बराबर देखभाल में जुटे हुए हैं।
खड्डा विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय के एमडीएम में फुड प्वाइजनिंग से दर्जनों नौनिहालों के तबीयत बिगड़ी । जिम्मेदारों ने एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है।