दतिया भोपाल मध्यप्रदेश स्वास्थ

ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों की जांच पड़ताल, मेडीकल स्टोर संचालकों को दिए दिशा निर्देश

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया // कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशानुसार विगत दिवस को ड्रग्स इंसपेक्टर उमेश रामचंदानी ने अपनी टीम के साथ किला चैक पर पहुचकर गुरू नानक मेडिकल स्टोर, गोविंद मेडिकल स्टोर्स,राजघाट तिराहा पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर्स पर जांच पड़ताल की।कलेक्टर के निर्देशन में ड्रग्स इंसपेक्टर (औषधि निरीक्षक) उमेश रामचंदानी ने मेडिकल दुकानों की जांच की जिसमें एक्सपायरी दवाई को ढूंढने जांच करने एवं उनके डिस्पोजल हेतु निर्देशित किया.

सभी दुकानों में *एक्सपायरी दवाई ढूंढी गई एवं पाए जाने पर उसे डिस्पोज किया गया। साथ ही एक्सपायरी दवाई अलग संधारित कर उस पर लेबल एक्सपायरी मेडिसिन नॉट फॉर सेल लगाने हेतु कहा गया. उन्होंने समझाया कि सभी एक्सपायरी डेट के लिए अलग से जगह बनाने के साथ ही अपना रिकार्ड दुरूस्त रखे। ड्रग नियमों का पालन करने के साथ ही अपने कर्तव्य का जिम्मेदारी से निर्वहन करें।

About The Author

Related posts