बुरहानपुर : गुरूवार, फरवरी 29, 2024, आयुक्त मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मिलावटी खाद्य पदार्थों की मौके पर ही जांच करने के उद्देश्य से चलित लैब बुरहानपुर जिले में तीन दिवसीय दौरे पर रही। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि, चलित प्रयोगशाला लैब द्वारा 27 फरवरी को धूलकोट शिवा बाबा स्थित विभिन्न दुकानों पर मौके पर ही खाद्य पदार्थ की जांच की गई। 28 फरवरी, 2024 को चलित प्रयोगशाला लैब द्वारा सारोला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र एवं अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास के बच्चों को खाद्य पदार्थो में मिलावट के संबंध में जागरूक किया गया।
वहीं सोसायटियों की जांच की गई। इसी कड़ी में 29 फरवरी को बुरहानपुर में विभिन्न दूध डेयरियों पर दूध पहुँचाने आये दूध विक्रेताओं की मौके पर ही जांच कर आवश्यक जानकारी दी गई तथा उनसे नमूने लिये गये। इस दौरान योगेश महाजन साइन कृपा डेयरी से घी और पनीर, दिव्या मार्केट मार्केटिंग से नमकीन, अमित ट्रेडर्स से चॉकलेट, प्रभु पिता भीका चरण से दूध, गोपाल पिता लक्ष्मण चरण से दूध, संतोष पिता मांगीलाल से तोस, भागीरथ महाजन से नमकीन, सारोला उचित मूल्य की दुकान से चावल और नमक, सारोला से रवा का नमूना लिया गया।