देश-विदेश बुरहानपुर मध्यप्रदेश राजनीति

विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा से जिले को लगे पंख विभिन्न विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का लाईव संबोधन देखा व सुना

बुरहानपुर : गुरूवार, फरवरी 29, 2024, -विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा को लेकर प्रदेश में आज अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी वर्चुअली रूप से शामिल रहे। परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम मंे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के संबोधन को उपस्थितजनों ने देखा व सुना। वहीं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादवजी के संबोधन से उपस्थितजन लाभान्वित हुए। इसी कड़ी में बुरहानपुर जिले में निर्देशानुसार बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत भावसा, मोहना संगम, नगर परिषद शाहपुर एवं विधानसभा नेपानगर अंतर्गत सांई मंदिर खकनार व नगर परिषद नेपानगर में कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रमों में विभिन्न शिविरों का आयोजन भी किया गया। सांसद निधि अंतर्गत लगभग 12.92 करोड़ रूपये की लागत से चिन्हित स्थलों पर सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सार्वजनिक उपयोग हेतु डोम निर्माण, शेड निर्माण इत्यादि 42 से अधिक विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन हुआ।

विधानसभा क्षेत्र नेपानगर अंतर्गत गृह विभाग के 4 कार्यो, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 114 कार्यो, स्कूल शिक्षा विभाग के 6 कार्यो एवं लोक निर्माण विभाग का 1 कार्य कुल 125 कार्य अनुमानित राशि 15.15 करोड़ रूपये के कार्यो का भूमिपूजन किया गया। वहीं विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर अंतर्गत नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उर्जा विभाग सहित लगभग 160 से अधिक कार्यो (अनुमानित राशि 15.05 करोड़ रूपये) के विकास कार्यो का भूमिपूजन संपन्न हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बुरहानपुर विधायक श्रीमति अर्चना चिटनीस ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री जी हमेशा कहते है कि भारत सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से ही विकसित होगा। इसलिए हमें अपने-अपने हिस्से का प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

आज का दिन विकास कार्यो के श्रीगणेश का दिन है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में महापौर श्रीमति माधुरी अतुल पटेल ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के स्वीकृति पत्र पात्र हितग्राहियों को प्रदान किये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण व शासकीय अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे। सांई मंदिर खकनार में आयोजित कार्यक्रम में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारे जिले में विकास को नई गति मिल रही है। आज विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जा रहा है। इससे जिला दौगुनी रफ्तार से आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमति वंदना कैथल, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। बुरहानपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में संयुक्त रूप से लगभग 4500 से अधिक संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे। 

About The Author

Related posts