कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट
दतिया // प्राथमिक एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 के संबंध में आज डाइट में दतिया ब्लाक के समस्त केन्द्राध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बीआरसी दतिया अखिलेश राजपूत, दतिया ब्लाक परीक्षा प्रभारी प्रमोद जाटव एवं बी.ए.सी. विकास शुक्ला द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से 13 मार्च तक एवं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक दतिया ब्लाक के 69 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से 11ः30 तक *सचंालित होगी। इसके लिये समस्त परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई है। परीक्षा पूर्णतः बोर्ड पैटर्न पर संचालित होगी।
प्रतिदिन केन्द्राध्यक्ष को पेपर संबंधित जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी से उसी दिन प्राप्त होंगे एवं परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिका कक्षा 5 हेतु सफेद कपड़े की थैली में एवं कक्षा 8 हेतु पीले कपड़े की थैली में उसी दिन संबंधित जनशिक्षा केन्द्रों पर जमा करनी होगी। वार्षिक परीक्षा 80 अंको की होगी जिसमें 60 अंक लिखित परीक्षा के एवं 20 अंक प्रोजेक्ट कार्य हेतु निर्धारित हैll बैठक में बी.आर.सी. अखिलेश राजपूत द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं अनियमितता न बरती जाये। केन्द्राध्यक्ष ही सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये उत्तरदायी होंगे।
परीक्षा के दौरान नकल अथवा अनुचित साधनों के उपयोग पर पर्यवेक्षक के साथ- साथ केन्द्राध्यक्ष भी जिम्मेदार होगे। वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर परीक्षार्थी को परीक्षा परिणाम की घोषणा के 02 माह के भीतर पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा। परीक्षा हेतु समय सारणी पृथक से जारी की जावेगी। बैठक में बी.ए.सी. प्रशांत मिश्रा, ऋतु उपाध्याय, साधना श्रीवास्तव एवं एम.आर.सी. बुद्ध सिंह दांगी उपस्थित थे।