दतिया मध्यप्रदेश राजनीति

स्वीप की गतिविधियां 5 मई तक साप्ताहिक रूप से प्रारंभ की जाएगी

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया

दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट
दतिया // मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) जिला पंचायत कमलेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीव की गतिविधियां 26 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 5 मई 2024 तक प्रत्येक सप्ताह के रूप में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर पर प्रारंभ की जाएगी।

नोडल अधिकारी (स्वीप) ने इस संबध में प्रत्येक सप्ताह में होने वाली गतिविधियों को कलेण्डर के रूप में जारी किया है। जिसमें सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर गतिविधियों का क्रियान्वयन कर उनके स्वच्छ फोटोग्राफ एवं प्रतिवेदन प्रति सप्ताह नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कार्यालय में स्वीप सेल में भेजना सुनिश्चित करेंगे।

About The Author

Related posts