कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
साड़ी वाकथान कार्यक्रम का आयोजन आज
दतिया // कलेक्टर संदीप माकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि दतिया जिला मुख्यालय पर आज 7 मार्च 2024 को शासन के निर्देशानुसार साड़ी वकाथान कार्यक्रम का आयेाजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर पीताम्बरा पीठ परिसर , तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित के उपरांत समापन होगा। कलेक्टर दतिया संदीप माकिन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 500 से 1000 तक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की है।
इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, आवश्यक जन सुविधा एवं आकस्मिक चिकित्सा सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।कार्यक्रम में शासकीय महिला अधिकारी/कर्मचारी, शासकीय अधिकारी/कर्मचारी की पत्नियां विभिन्न स्वयंसेवाी संगठनों, स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं निजी महाविद्यालय की महिला प्रतिभागी सम्मिलित होगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में ‘‘महिला जिला आइकाॅन‘‘ (स्वीप) एवं महिला कैंपस एम्बेसडर भी अन्य महिलाओं के साथ ‘‘साडी वाकथान में भाग लेंगी। दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट