दतिया मध्यप्रदेश

दतिया कलेक्टर ने प्रसाद योजनान्तर्गत पीताम्बरा पीठ पर विकास एवं निर्माण कार्यो की तैयारियों को लेकर ली बैठक

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया

कलेक्टर ने प्रसाद योजनान्तर्गत पीताम्बरा पीठ पर विकास एवं निर्माण कार्यो की तैयारियों को लेकर ली बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेगें भूमिपूजन, पीताम्बरा पीठ पर श्रद्धालुओं, तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों के लिये 25 करोड़ 28 लाख की देगे सौगात

दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट दतिया // प्रसाद योजनान्तर्गत पीताम्बरा पीठ पर श्रद्धालुओं ,तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों के लिये 25 करोड़ 28 लाख की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना का वर्चवली शुभारंभ 7 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा ग्वालियर, चित्रकूट, अमरकंटक की योजनाओं के साथ किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में कलेक्टर माकिन ने आज कलेक्टर बगलें के सभाकक्ष में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की उन्होने कहा कि यह दतिया के लिये गौरवपूर्ण कार्य होने जा रहा है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के प्रसाद योजना के तह्त  धार्मिक पर्यटन हेतु 25 करोड़ 28 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है इसका शुभारम्भ 7 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली इसका भूमिपूजन करेंगें।

कार्यक्रम का आयोजन पीताम्बरा पीठ के उत्तर द्वार पर किया जा रहा है। जिसमें सांसद विधायक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेगेंll *कलेक्टर संदीप माकिन ने बताया कि लगभग 25 करोड़ की लागत से तैयार इस डीपीआर के माध्यम से पीताम्बरा पीठ आने वाले श्रद्वालुओं को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

प्रसाद योजनान्तर्गत पीताम्बरा पीठ पर श्रद्धालुओं ,तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों विभिन्न प्रकार की सुविधाये प्रदान करने के लिये 25 करोड़ 28 लाख की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना का वर्चवली शुभारंभ 7 मार्च 2024  प्रधानमंत्री द्वारा ग्वालियर, चित्रकूट, अमरकंटक की योजनाओं के साथ किया जावेगा।इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार पर्यटन विभाग के पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद दतिया के सहयोग किया जा रहा है।

About The Author

Related posts