कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री मधुसूदन मिश्र जी एवं श्रीमती निहारिका सिंह सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा शनिवार दिनांक 09 मार्च 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत के कार्यकम का शुभारंभ न्यायाधीश श्री राकेश जमरा द्वितीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सोनकच्छ द्वारा माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीपप्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश सुश्री निकिता पंवार, न्यायाधीश श्री शुभम गुप्ता, अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री विमलसिंह नागर, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्यनरायण लाठी, अन्य अधिवक्तागण, विद्युत मंडल, बैंक, नगर परिषद सोनकच्छ के अधिकारीगण / कर्मचारीगण, न्यायालयीन स्टाफ, विधिक सेवा कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर, पक्षकारगण आदि उपस्थित रहें। कार्यकम में उपस्थित लोगों को न्यायाधीश श्री राकेश जमरा द्वारा संबोधित किया गया। नेशनल लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों की दो खंडपीठों का गठन किया गया। पक्षकारों को पौधा वितरित भी किया गया।
लोक अदालत में द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री राकेश जमरा की कोर्ट में विद्युत मंडल 12 लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें कुल राशि 2,41,148/- (दो लाख इकतालीस हजार एक सौ अड़तालीस) रूपए जमा हुई। मोटरयान दुर्घटना दावा के 11 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 17,52,174/- (सत्राह लाख बावन हजार एक सौ चौहत्तर) के अवार्ड पारित हुए। हिन्दु विवाह अधिनियम के 01 प्रकरण का निराकरण हुआ। 01 किमिनल अपील में 2,80,000/- रूपए (दो लाख अस्सी हजार) प्रतिकर राशि दी गई व 03 इजरा में 13,13,739 (तेरह लाख तेरह हजार सात सौ उन्चालीस) रूपए की वसुली हुई। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री निकिता पंवार कोर्ट में 23 आपराधिक प्रकरण, 07 बैंक बाउंस के प्रकरण, 01 सिविल प्रकरण, 03 बैंक के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ।