कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
मेडिकल कॉलेज दतिया में एमबीबीएस, एमडी/एमएस की पढ़ाई हेतु आवश्यक फैकल्टी की कमी नहीं रहने दी जाएगी: संभागायुक्त दीपक सिंह
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
एनएमसी की गाइडलाइन के अनुशार मेडिकल कॉलेज को चिकित्सक उपल्ब्ध कराना हमारी प्राथमिकता: डीन डा.दिनेश उदैनियां
दतिया//चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी की गई है जिसमें सर्जरी विभाग से डा. मनोज शर्मा, डा. संदीप श्रीवास्तव, डा. राजेश बादल, बायोकेमिस्ट्री से डा. कमल कछावा, डर्मेटोलॉजी से डा. प्रशान्त हरित, पैथोलॉजी से डा. मीनू बकना, ईएनटी से डा. मनीष सचान, एनेस्थीसिया से डा.रवनीत भुसारी, डा. भरत वर्मा एवम मनो रोग विभाग से डा. अमृता चौहान को सह प्रध्यापक के पद पर पदोन्नत किया गया.
मेडिकल डीन डॉ.दिनेश उदैनियाँ ने सभी पदोन्नत चिकित्सको को बधाई दी एवं एनएमसी के अनुसार मेडिकल कॉलेज को चिकित्सक उपल्ब्ध कराने को अपनी प्राथमिकता बताया मेडिकल के जन सम्पर्क अधिकारी अधिकारी डा मुकेश शर्मा ने बताया कि आयुक्त ग्वालियर दीपक सिंह के विशेष प्रयास के कारण चिकित्सा शिक्षकों को समय पर पदोन्नति का लाभ मिल सका