इंदौर के सांवेर विधानसभा के गांव बुरान खेड़ी में शादी में दूल्हा, विजय सिंह राठौड़, दुल्हन दोनों को महापुरुष भारत रत्न भारत भाग्य विधाता भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई इंदौर के समाजसेवी बन्ना मालवीय अंबेडकर ने बताया कि वह जहां भी शादी में जाते हैं वहां बाबा साहब अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट करते हैं वह इसलिए करते हैं क्योंकि हमारे महापुरुषों की विचारधारा घर,घर पहुचे बाबा साहब अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा हमें अधिकार दिया
आज उन्हीं के संविधान के कारण हमें हर चीज का अधिकार है क्योंकि बाबा साहब के बारे में अगर किसी को बताना मतलब सागर में गागर भरने जैसा है उनके बारे में जितना बताओ इतना काम है तस्वीर भेंट करते समय बहुत सारे सामाजिक साथी उपस्थित थे दूल्हा भाजपा नेता चंद्रशेखर मालवीय का भानेज है, कांग्रेस नेता संजय मालवीय,डमरू पहलवान, रितेश भनोदिया ,छोटेलाल मालवीय, वीरेंद्र डाबी, राहुल मालवीय, मोहित चौहान, ललित देवड़ा, दिनेश मालवीय और अन्य सामाजिक साथी उपस्थित थे