Tech उत्तरप्रदेश किसान- खेतीबाड़ी देश-विदेश राजनीति शिक्षा

कुशीनगर में मुख्यमंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय की रखी नीव किया 2134 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यासl

मुख्यमंत्री ने होली के अवसर पर दिया कुशीनगर के लोगों को तोहफा

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर में आज 10 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर दौड़े पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां गौतम बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी नींव इसके अलावा सीएम यहां से 2134 करोड़ की 483 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी रामाधार स्तूप के पास 435 करोड़ की लागत से महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की नींव रखते हुए विधि विधान से भूमि पूजन किया यहां विभिन्न विभागों के स्टाल एवं प्रदर्शनी सजाई गई सभी स्टालों पर गये और बाल पुष्टाहार में बच्चियों का अन्नप्राशन भी किये।

इस दौरान कृषि योजनाओं से लाभांतिक प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया सीएम के दौरे कुशीनगर महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थल पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में मंच से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया कुशीनगर की जनता को 2134 करोड़ की लागत से 483 योजनाओं का सौगात भी दिया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सीएम योगी वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया

सीएम के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख, राज्यसभा सदस्य कुंवर आरपीएन सिंह, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, हाटा विधायक मोहन वर्मा विधायक मनीष जायसवाल, विधायक विनय गौड़ गौ सेवा आयोग के राज्य मंत्री अतुल सिंह, बीज विकास के मंत्री राजेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, रामकोला नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता चौधरी, पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रतिनिधित्व सतीश चौधरी, सत्यपाल गोविन्द राव, निशांत शुक्ला, मनोहर गुप्ता, और जिले के आला अधिकारी व पुलिस बल के जवान भारी संख्या में मौजूद रहे।

About The Author

Related posts