बैठक में सर्वसम्मति से लिए अनेक निर्णय
सारंगपुर।। नगर की ज्वलंत समस्याओं एवं पत्रकारों के हितो को ध्यान में रखते हुए नगर के संयुक्त पत्रकारो ने मिलकर संयुक्त पत्रकार मोर्चा का गठन किया गया। जिसमे प्रेस क्लब पत्रकार संघ न्यू पत्रकार संघ न्यू प्रेस क्लब सहित नगर में चल रहै पत्रकार संगठनो की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक प्रेस काम्प्लेक्स में की गई जिसमें पत्रकार के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक निर्णय लिए गए नगर में सभी पत्रकार संगठनों की आवश्यक बैठक का आयोजन प्रेस काम्प्लेक्स नेहरू पार्क में किया गया
बैठक के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष पुष्पद पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल राठौर न्यू पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल सोनी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन गिरीश जोशी प्रमोद सादानी कृष्ण गोपाल गुप्ता न्यू प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा किशोर पुष्पद औम पुष्पद दीपक विश्वकर्मा सुनील धनगर दिलीप जाधव सुमित सोनी अकरम अंसारी लोकेश पुष्पद मुजीब पटेल दयाल हाडा धर्मेंद्र मांडले सुमित सेन सहित पत्रकार मौजूद थे।