पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसोर्ट पर सेंट्रल जीएसटी ने छापा मारा है. ग्वालियर में नेशनल हाइवे पर बने इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट पर जीएसटी की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की है. रात भर चली कार्रवाई में करीब ढाई करोड़ रुपये की टैक्स चोरी सामने आई है. नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और विल्डर रोहित बाधवा रिसोर्ट है. ये दोनों इस रिसॉर्ट के डायरेक्टर हैं और छापे की कार्रवाई के समय मौजूद थे. यह रिसोर्ट सिरोल थाना क्षेत्र में आता है. कार्रवाई भोपाल सेंट्रल जीएसटी की टीम कर रही है और 12 घंटे बीतने के बाद भी कार्रवाई जारी है.
जानकारी के मुताबिक, इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट में बिलिंग में गड़बड़ी का टैक्स चोरी ही नहीं, बल्कि इनपुट टैक्स क्रेडिट भी लिया जा रहा था. रेस्तरां और 7500 से ज्यादा के टैरिफ के रूम पर कम जीएसटी लिए जाने के साथ इन सभी के बिलिंग पर पहले से लगाए गए टैक्स को कम किया जा रहा था. रिसोर्ट में जीएसटी की टीम ने जो दस्तावेज जब्त किए हैं. उनकी गहनता से पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि रिसोर्ट के कमरों सहित कुछ हिस्से को सील भी किया जा सकता है.