कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969
जावर।पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी (ips) द्वारा जिले में कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में जावर पुलिस द्वारा फरारी वारंटियो, अवैध शराब विक्रेताओ एंव गुंडे बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
कार्यवाहीः- जावर पुलिस द्वारा लोक सभा चुनाव के आचार संहिता का पालन करते हुए निरंतर गुंडे बदमाश, अवैध शराब विक्रेता व फरार स्थाई वारंटो की पतारसी कर गिरफ्तारी की है।
जिसमे (01) 40 व्यक्तियो के विरुद्ध 107,116 (3) जाफौ की कार्यवाही की गई (02) 06 आदतन अपराधियो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक की गई (03) तीन अलग अलग प्रकरणो मे कुल 65 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर कार्यवाही की गई (04) दो वर्षों से फरार स्थाई वारंटी भोजराज उर्फ आत्माराम पिता गोपाल मालवीय नि. अरनिया गाजी व देवकरण पिता भेरूसिह नाल नि. गुराडिया वर्मा व अन्नु पिता रामचन्दर पारदी नि. मूंदीखेडी, जितेन्द्र पिता जीवन सिह सैंधव नि. कालापीपल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
अभी तक कुल 58 गुण्डे बदमाशो, फरारी वारंटियो के विरुद्ध कार्यवाही कर बाउण्डओवर कराया जा चुका है। एंव निरंतर आचार संहिता का पालन कराते हुए कार्यवाही जारी है।