दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए झांसी दतिया बॉर्डर अंतराजीय नाका चिरूला पर वाहन चेकिंग करते समय एक एक्टिवा क्रमांक UP 93 BH 8030 को रोककर चेक किया तो चालक की जेब मैं 1,17500 रुपए मिले बाद चालक का नाम पूछा तो चालक ने अपना नाम मनोज कुशवाह निवासी झांसी का बताया जिससे 1,17500 रुपए को SST टीम क्रमांक 05 व FST टीम क्रमांक 02 के द्वारा जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही मैं नितिन भार्गव मय पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही । चिरूला थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,01 स्थाई वारंटी गिरफ्तार दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चिरूला थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने मय हमराह पुलिस टीम के स्थाई वारंटी रहीश यादव पुत्र राजाराम निवासी रावतपुरा को मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही मैं नितिन भार्गव मय पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही । चिरूला थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पहाड़ के नीचे रेंज से अवैध गांजे के 52 पौधे,वजन 6 किलो 500 जब्तअवैध मादक पदार्थ गांजा उगाने वालों की खैर नहीं नितिन भार्गव थाना प्रभारी चिरुला दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में चिरूला थाना प्रभारी नितिन भार्गव पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, गांजे के 52 पौधे जब्त,दतिया चिरूला थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर से ग्राम फुलरा मौजा काला पहाड़ के नीचे रेंज से अवैध गांजा के 52 पौधे जब्त किए है।
इनका वजन 6 किलो 500 ग्राम है। इन गांजे के पौधों की बाजार में कीमत करीब 32 हजार 500 रुपए लगभग है। चिरूला थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम फुलरा मौजा काला पहाड़ के नीचे रेंज गांजा के पौधे उगे हुए है। पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे जहां पर अवैध गांजा के पेड़ खड़े दिखे आस पास लोगों को तलाश किया कोई नही मिला बाद हमारा स्टाफ की मदद से पहाड़ किनारे खड़े हुए गांजे के पौधों को उखड़बाकर तौल कराई गई
तो,52 पौधे मिले जिनका वजन 6 किलो 500 ग्राम है। इसकी बाजार की कीमत करीब 32 हजार 500 रुपए है । बाद गांजे के पेड़ो को जप्त किया गया जाकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाई में नितिन भार्गव मय पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।