दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
नगर पालिका ने बमबम महादेव से राजगढ़ चौराहा तक हटाया अतिक्रमण
अतिक्रमणकारियों ने सड़क किनारे कर रखा था अवैध कब्जा। नगर पालिका कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत देकर फुटपाथ कराया खाली। सड़क के दोनों ओर दुकानदारों और गुमटी संचालकों ने कर रखा था कब्जा।
अतिक्रमण होने से आवागमन में लोगों को होती थी परेशानी। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी अनुपम पाठक,पुष्पेंद्र परमार,सहित नगर पालिका का अमला व पुलिस बल मौजूद रहा।
More Stories
अब सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को नहीं होगी LLB डिग्री की जरुरत
थाना भगवापुरा पुलिस द्वारा ग्राम बडोखरी में दविश देकर 05 जुआरियों को पकड़ा कुल नगदी 12,500/- रूपये एवं ताश की गड्डी जप्त किया।
मध्यप्रदेश में पत्रकारों के भाव’1 रुपए.50 पैसे.30 पैसे 20 पैसे औऱ 10 पैसे।