दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 02 भिण्ड़ दतिया संसदीय क्षेत्र होने के कारण आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में विधानसभा वार 20 सेवढ़ा, 21 भाण्ड़ेर, 22 दतिया हेतु मतगणना पर्ववेक्षकों, मतगणना सहायक एवं मतगणना माईक्रो आब्जर्बर का प्रथम रेण्ड़माईजेशन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर माकिन ने जानकारी दी कि 20 सेवढ़ा विधानसभा के लिए 20 टेबिल, 21 भाण्ड़ेर विधानसभा के लिए 16 टेबिल तथा 22 विधानसभा दतिया के लिए 20 टेबिल इस प्रकार कुल 56 टेबिलें मतगणना हेतु निर्धारित की गई है। मतगणना कर्मियों का प्रथम रेण्ड़माईजेशन होने के समय अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सैना, एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर सेवढ़ा, भाण्ड़ेर दतिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।